यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले दिन जहां छह फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था, वहीं दूसरे दिन बृहस्पतिवार को नौ फीसदी से अधिक कॉपियां जांच ली गईं। यही रफ्तार रही तो कॉपियों का मूल्यांकन निर्धारित समय में हो जाएगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कुल तीन करोड़ एक लाख 48 हजार 236 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है और दो दिनों में 45 लाख 78 हजार 402 (15.19 फीसदी) कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। बोर्ड ने दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बृहस्पतिवार को हाईस्कूल की 16,10,066 व इंटरमीडिएट की 11,43,779 (कुल 27,53,845) कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। वहीं, पहले दिन बुधवार को कुल 18,24,557 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था, जिनमें हाईस्कूल की 11,42,78 व इंटरमीडिएट की 6,82,479 कॉपियां शामिल थीं। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण कॉपियों के मूल्यांकन ने तेजी पकड़ी है। मूल्यांकन कार्य प्रदेश के 261 केंद्रों में कराया जा रहा है। बुधवार को जहां 73,951 परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पहुंचे थे, वहीं बृहस्पतिवार को इनकी संख्या बढ़कर 77,978 हो गई। मूल्यांकन के लिए 1,41,510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय व एडेड विद्यालयों से नियुक्त 90 फीसदी से अधिक परीक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है लेकिन निजी विद्यालय के परीक्षकों की उपस्थिति अब भी कम है।
हाईस्कूल की एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 241 और इंटरमीडिएट एक करोड़ 26 लाख 79 हजार 995 कॉपियों का मूल्यांकन होना है, जिनमें से अब हाईस्कूल की एक करोड़ 47 लाख 16 हजार 97 हजार व इंटरमीडिएट की एक करोड़ आठ लाख 53 हजार 737 कॉपियां जांची जानी बाकी हैं।
प्रयागराज में 16 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्रों में दो दिन में 16 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। प्रयागराज स्थित 10 मूल्यांकन केंद्रों में 12,92,551 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। बृहस्पतिवार को 99,867 कॉपियां जांची गईं। वहीं, दो दिन में कुल 2,08,203 कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया है। अब 10,84,348 कॉपियों का मूल्यांकन शेष रह गया है। मूल्यांकन के लिए कुल 6616 परीक्षक लगाए गए हैं, जिनमें से 3164 परीक्षकों (48.55 फीसदी) ने उपस्थिति दर्ज कराई है।