प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)18 मार्च।जनपद के शहरों और गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन का काम बड़े ही ज़ोर शोर के साथ चल रहा है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि अभी भी बहुत से पाइप सड़कों के किनारे पड़े हुए हैं जिसे लगाया नहीं गया है। सड़क के किनारे रखे हुए पाइप के कारण कभी भी कोई भारी दुर्घटना घट सकती है। ज़िला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सख्त निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारी को कहा है कि अगर सड़क किनारे रखे हुए पाइप से कोई घटना घटेगी तो विभागीय अधिकारी पर मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा।योजनाओं में इस्तेमाल होने वाले पाइप को सड़क किनारे रखा गया है।
अगर इन पाइप के कारण सड़क हादसे होंगे तो विभागीय अधिकारियो पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि जिलाधिकारी ने जल निगम जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया है कि सड़क किनारे रखे गए पाइपों को शीघ्र हटवाया जाए। सड़क पर पड़े हुए पाइपों की वजह से अगर कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराई जाएगी। आगे उन्होंने ने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही।