प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष और अवकाश प्राप्त अध्यापक अजय मिश्रा जी के बड़े भाई अशोक मिश्र(नन्दू भैया) की हृदय गति रुकने से 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रा जी का कुछ समय से हार्ट ब्लॉकेज का प्रॉब्लम था।वे अपने छोटे पुत्र के पास जयपुर(राजस्थान) में रह कर उपचार करा रहे थें।बताया जाता है कि डेढ़ माह पूर्व उनका हॉट का ऑपरेशन द्वारा स्टंट लगा हुआ था किंतु लगता है उनका ये ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया था और उन्होंने 73 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ले ली। स्व०श्री अशोक मिश्र जी अपने पीछे पत्नी शशिकला,दो पुत्रों मे हिमांशु,शुभांशु व बहुएं अनामिका,मीनाक्षी और शन्सू/ आशिका पोती के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
बतादें कि 21 मार्च को सभी परिवार के सदस्य जयपुर से बलिया,गरीब नवाज़ ट्रेन से, बलिया (यूपी) चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर उपस्थित होंगे।इस घटना से पत्रकार व शिक्षा जगत में शोक व्यक्त है।