प्रयागराज: इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, (आई0ए0एस0ई0) प्रयागराज में प्राचार्य श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशन में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस 20.03.2025 को प्रथम सत्र 11.00 से 12.00 एवं 12.00 से 1.00 डॉ० दीप्ति योगेश्वर योग प्रशिक्षिका एवं फिजियोथेरेपिस्ट प्रयागराज ने खेल एवं योग तथा योग का विषयों के साथ समन्वय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
द्वितीय सत्र में 2.00 से 3.00 एवं 3.00 से 4.00 यौगिक आहार विहार दिनचर्या के नियम एवं निर्देश तथा व्यक्तित्व के विकास में योग की भूमिका विषय पर श्रीमती रुचि गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज मण्डल प्रयागराज उ० प्र० द्वारा चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में समन्वयक की भूमिका में श्रीमती मीनाक्षी पाल सहसमन्वयक श्रीमती स्मिता जायसवाल, श्री अरुण कुमार पटेल श्री मोनिश, श्री पुष्कर पाडेय, श्री सुशील कुमार सोनी, श्री विमल द्विवेदी एवं श्री अनुज प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया।