प्रयागराज: इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन ,प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, (आई०ए०एस०ई०) प्रयागराज में प्राचार्य श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशन में प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण (19.03.2025 से 21.03.2025) के प्रथम दिवस 19.03.2025 को प्रशिक्षण का शुभारम्भ 10.30 पर योग गीत के माध्यम से किया गया। इसके बाद श्रीमती स्मिता जायसवाल द्वारा संस्थान का परिचय एवं योग का उद्देश्य बताया गया। श्री समीर पी० ई० एस० प्रवक्ता द्वारा समस्त प्रतिभागियों का परिचय लिया गया। तत्पश्चात प्रथम सत्र 11.00 से 12.00 एवं 12.00 से 1.00 डॉ० दिप्ति योगेश्वर योग प्रशिक्षिका एवं फिजियोथेरापिस्ट प्रयागराज ने योगासन एवं प्राणायाम एवं तनाव प्रबंधन में योग का महत्व विषय पर जानकारी प्रदान की।
भोजनावकाश के पश्चात् पुनः 2.00 से 3.00 एवं 3.00 से 4.00 योग एवं योग का महत्व एवं अष्टांगिक योग एवं योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास श्रीमती रुचि गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज मण्डल प्रयागराज उ० प्र० योग एसोसिएशन द्वारा कराया गया।
प्रशिक्षण में समन्वयक की भूमिका में श्रीमती मीनाक्षी पाल सहसमन्वयक श्रीमती स्मिता जायसवाल, श्री अरुण कुमार पटेल श्री मोनिश, श्री पुष्कर पाडेय, श्री सुशील कुमार सोनी, श्री विमल द्विवेदी एवं श्री अनुज प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया।