सोरांव के धोसड़ा गांव के पास एक दिन पहले पेड़ पर फंदे से लटकी मिली सरिता पटेल (21) ने फांसी लगाकर जान दी थी। बुधवार को पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने गांव के ही चंद्रजीत पटेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल मुआवजे समेत अन्य मांगें पूरी होने तक परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया है। बेनी हाशिमपुर (नई बाजार), मऊआइमा की रहने वाली सरिता 16 मार्च की सुबह घर से निकलने के बाद गायब हो गई थी। मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब उसका शव सोरांव में धोसड़ा गांव के पास स्थित बाग में मिला था। बुधवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। इस दौरान शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। यह भी खुलासा हुआ कि फांसी लगाने की वजह से उसकी मौत हो गई। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और मांग पूरी होने तक अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।
आरोप लगाया कि दबाव में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट को आत्महत्या में दर्ज किया है, ऐसे में इसे हत्या में परिवर्तित किया जाए। 35 लाख मुआवजा दिया जाए। माता-पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि का पट्टा व भाइयों के नाम दो शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए। फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अफसर उनसे बातचीत करते रहे।
पोस्टमार्टम में फांसी लगाने से मौत की बात सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।