मेला कोतवाली में दर्ज 471 मुकदमाें की विवेचना बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस के हवाले कर दी गई। यह सभी मुकदमे कीडगंज, दारागंज व झूंसी थाने में ट्रांसफर कर दिए गए। अब विवेचना, गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्रवाई संबंधित थानों की पुलिस करेगी। महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की एफआईआर मेला कोतवाली में दर्ज की गई।
यूं तो वहां कुल 56 थाने बनाए गए। हालांकि, एफआईआर केवल मेला कोतवाली थाने में दर्ज की गई। चार मार्च तक यहां 471 एफआईआर दर्ज की गई। यह आंकड़ा 31 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक का है। इनमें से 90 फीसदी मामले मोबाइल चोरी के हैं। खास बात यह की चोरी गए मोबाइल में दर्जनभर आईफोन हैं। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मुकदमे ट्रांसफर करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
सबसे ज्यादा घटनाएं संगम घाट पर
मेला कोतवाली में दर्ज मामलों में चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं संगम घाट पर हुईं। यहां स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स आदि चुरा लिए गए। इसके बाद संगम घाट से त्रिवेणी मार्ग यानी वापसी वाले रास्ते पर चोरी की घटनाएं हुईं। साथ ही हनुमान मंदिर व त्रिवेणी रैंप के पास भी सामान चोरी का मामला सामने आया।
विदेशी श्रद्धालु भी हुए शिकार
चोर गिरोह की ओर से शिकार बनाए गए लोगों में देश के ही नहीं बल्कि विदेश से आने वाले श्रद्धालु पर्यटक भी रहे। ओमान से आईं दीप्ति वापोद्रा का पर्स 13 जनवरी को संगम घाट पर चोरी हो गया। जिसमें उनका मस्कट का आईडी कार्ड व आधार भी रखा था।
इसी तरह 14 जनवरी को यूएसए से आए पॉल माइकल बुचानन का बैग अरैल में चोरी हो गया। इसमें 1700 यूएस डॉलर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, लेंस के साथ ही डीएसएलआर कैमरा भी रखा था। अरैल घाट पर ही 29 जनवरी को रूस से आए कुर्सिन निकोले का पासपोर्ट, कपड़े व नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया।
एक मामले में लगी चार्जशीट
मेला कोतवाली में दर्ज हुई 444 एफआईआर में से एक मामले की विवेचना पूरी की जा सकी। यह मामला सोशल मीडिया पर महाकुंभ में एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने से संबंधित था। यह धमकी नसर पठान के नाम से बने इंस्टाग्राम अकांउट से दी गई। जांच के बाद पुलिस ने बिहार के भवानीपुर, पूर्णिया जिला निवासी आयुष जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उसने दोस्त को फंसाने के लिए धमकी पोस्ट करने की बात कबूली थी। कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि इस मामले में चार्जशीट लगा दी गई है।