प्रदीप बच्चन(वरिष्ठ संवाददाता)
प्रयाग में महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर आनंदपूर्वक स्वागत किया गया.
साहित्यकार व पत्रकार प्राची राय ने दूरभाष द्वारा जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि प्रयागराज में महिला भूमिहार समाज का जैद पैलेस सिविल लाइन मे अत्यंत शानदार और हर्षोल्लास से भरपूर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का अभिनंदन कर महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर सुनीता विलियम्स की सकुशल घर वापसी पर आनंदपूर्वक स्वागत किया।
डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने कहा कि "होली आपसी वैमनस्यता को भुलाकर उमंग और उल्लास का त्यौहार है। हमारा उद्देश्य है कि महिला भूमिहार समाज विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे।
होली के मनमोहक कार्यक्रम में होली गीत पर महिलाओं ने जोरदार नृत्य किया और प्रचलित फगुआ लोकगीत गाया। रंगोत्सव में अबीर,गुलाल और ठंडाई के साथ महिलाओं ने जमकर हास परिहास किया।
कार्यक्रम में पूनम सिंह,पायल,रिमझिम,नीलू,आरजू राय,आकांक्षा सिंह,प्रज्ञा,चंदा,रेनू गौतम,संध्या गौतम कुमुद आदि उपस्थित रहे।