प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)थाना हल्दी अंतर्गत बगीचा टोला(हल्दी) के निवासी सिपाही यादव के13 वर्षीय पुत्र प्रिंस की गली में बिखरे हुए विद्युत तार के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि हल्दी थानांतर्गत हल्दी के बगीचा टोला में प्रिंस 13 पुत्र सिपाही यादव गली में बिखरे विद्युत तर के चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई।होली के दिन हुई इस घटना से घर-परिवार,गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रिंस के अन्य साथियों के कथनानुसार पता चला है कि प्रिंस अपने साथियों के साथ होली खेल रहा था। प्रिंस होली खेलने के दौरान दौड़ते हुए गली में पहुंच गया,जहां गली में विद्युत तार टूट कर गिरा हुआ था। जिसके ऊपर प्रिंस का पैर पड़ गया और वह करेंट की चपेट में आ गया।बताया जाता है कि 13 वर्षीय बालक प्रिंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की ख़बर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। होली का त्यौहार मातम में बदल गया। लोगों का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर कोई जिम्मेदार अधिकारी न होने की वजह से ये घटना घटी है।