प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) बैरिया के पब्लिक एजुकेशनल एंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी कोटवां के तत्वाधान में 23/03/2025 दिन रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का होगा आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार पब्लिक एजुकेशन एंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसायटी कोटवा(रानीगंज बाज़ार) बैरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच एवं दवा वितरण का आयोजन कोटवां पंचायत भवन पर निर्धारित किया गया है। जिसमें एलोपैथिक दवाओं के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार भी है। जीवनज्योति क्लिनिक के डाक्टर गंगा सागर सहित लगभग पांच डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच के लिए रहेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय यादव से आग्रह कर स्वास्थ्य शिविर में सहयोग लिया गया है। यह जानकारी सोसाइटी के प्रबंधन नित्यानन्द सिंह (पत्रकार) ने दिया है।इस शिविर के सहयोग में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे।