चोरी के 22 पाइप के साथ पांच चोरों को किया गिरफ़्तार।
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

चोरी के 22 पाइप के साथ पांच चोरों को किया गिरफ़्तार।

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया(यूपी) थाना मनियर पुलिस ने चोरी के 22 पाइप के साथ पांच चोरों को किया गिरफ़्तार। डीआई के 2-200 एम एम पाइप एक ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन से मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर असना की तरफ ले जा रहे थे कि मनियर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया ।जिसमें सिकंदरपुर की ओर जाता हुआ ट्रैक्टर ट्राली पर 22 पाइप तथा पांच लोग बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने पांचो को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पांचो आरोपियों ने बताया कि हम लोग 20.मार्च.2025 की रात्रि में 2:00 बजे रिगवन से पाइप लाद कर देवरिया लेकर जा रहे थे।हम लोगों के साथ निगरानी कर रहा पवन कुमार पुत्र रामानंद कुशवाहा निवासी कैथवलिया तरकुलहा जनपद देवरिया पुलिस को देखकर कहीं फरार हो गया। 

पकड़े गए पांचों चोरों ने अपना नाम श्रवण उर्फ सरवन गोंड़ पुत्र चीनी लाल निवासी खखरा बुजुर्ग थाना लोटन जिला सिद्धार्थ नगर उम्र 18 वर्ष,वासुदेव राजपूत पुत्र राम लखन राजपूत उम्र लगभग 30 वर्ष,रामकेस लोधी पुत्र संतकेश लोधी उम्र लगभग 24 वर्ष, नीरज लोधी पुत्र वासुदेव लोधी निवासी तेनुहवा थाना उस्का जनपद सिद्धार्थनगर उम्र लगभग 18 वर्ष,मानवेंद्र पाठक पुत्र राजेंद्र पाठक निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष बताया। पुलिस ने पांचो के विरुद्ध धारा 305 ई बीएनएस व 317 (2 )की धारा बढ़ोतरी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव ,हेड कांस्टेबल परमेश्वर यादव, कांस्टेबल विजय कुमार पटेल ,कांस्टेबल आलोक कुमार ,चालक हेड कांस्टेबल दीपक यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies