प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) अंतर्गत फेफना थाना के मुबारकपुर संगम तट पर गंगा स्नान के दौरान डूबे सत्यम पांडेय का शव नहीं मिल सका। शव की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है। ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार को एसडीआरएफ की आठ सदस्यी टीम संगम घाट पर पहुंचकर शव की तलाश में जुट गई। टीम स्पीड बोट से प्लाटून पुल के आसपास व जनेश्वर मिश्र सेतु से आगे तक खोजबीन की,लेकिन पता नहीं चल सका। मौके पर परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे।दूसरे दिन शव न मिलने पर मां बहन व अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि नसीराबाद गांव निवासी सतेन्द्र पाण्डेय का इकलौता पुत्र सत्यम पांडेय (20) बंसत पंचमी पर्व पर परिवार के सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने गए थे। सत्यम चाचा,चचेरे भाईयों व दोस्तों के साथ संगम नोज पर दोस्तों के साथ नहाने के बाद वापस तट पर लौट रहा था, उसी दौरान नदी में तेज बहाव होने से बालू में पैर फंस गया। अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की काफी तलाश की लेकिन शाम तक पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।
आठ सदस्यीय एसडीआरफ की टीम सुबह संगम घाट पर पहुंचकर स्पीड बोट से शव की खोजबीन में जुट गई। काफी प्रयास के बावजूद शव नहीं मिल सका, ग्रामीण प्लाटून पुल में फंसे होने की आशंका जता रहे हैं।
इकलौते बेटे के डूबने से मां चंदा पांडेय की हालत खराब है। वह बेटे को लेकर बेसुध हो गई है, सांत्वना देने के लिए आसपास की जुटी महिलाएं को मां की हालत देख आंखे नम हो जा रही है। करुणा क्रंदन से हर कोई मर्माहत है। आसपास घरों में चूल्हा तक नहीं जले। थाना प्रभारी बृजभान सरोज ने बताया की शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम के साथ हमलोग लगे हुए है। अभी सफलता नहीं मिली है, प्रयास जारी है।