माघ पूर्णिमा पर्व पर प्रयागराज रेलवे ने चलाईं 122 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें
*माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर शाम 6 बजे तक रेलवे ने किया 230 ट्रेनों का संचालन*
*12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रेलवे ने पहुंचाया उनके गंतव्य स्टेशन*
*श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने किये पूरे प्रबंध*
*12 फरवरी, महाकुम्भ नगर।* सनातन महापर्व, महाकुम्भ में बुधवार को प्रयागराज में माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान सम्पन्न हुआ। माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए पिछले कई दिनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थराज, प्रयागराज में आ रहे हैं। प्रयागराज रेल मण्डल इसके लिए कई दिनों से अतिरिक्त मेला स्पेशल और नियमित ट्रेनें चला रहा है। माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए शाम 6 बजे तक प्रयागराज रेलवे 122 स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 230 ट्रेनें चला चुका है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अभी और स्पेशल ट्रेनें देर रात तक चलायी जाएंगी।
*शाम 06 बजे तक चलाईं 122 मेला स्पेशल ट्रेनें*
महाकुम्भ में, माघ पूर्णिमा के दिव्य स्नान के लिए 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं को तीर्थराज, प्रयागराज में लाने और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज रेलवे ने कई विशेष प्रबंध किये हैं। प्रयागराज रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज रेलवे ने शाम 06 बजे तक 122 स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 230 ट्रेनों का संचालन किया है। इसमें से केवल प्रयागराज जंक्शन से लगभग 74 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके अलावा प्रयागराज के सभी स्टेशनों से आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। प्रयागराज रेलवे ने अब तक 12.46 लाख तीर्थयात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य स्टेशनों की ओर रवाना किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अभी देर रात तक नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
*10 और 11 फरवरी को भी चलाई गईं थीं मेला स्पेशल ट्रेनें*
महाकुम्भ को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, आध्यात्मिक मेले के तौर पर जाना जाता है। महाकुम्भ में माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर संगम स्नान का विशेष महत्व है। माघ पूर्णिमा पर्व पर संगम में स्नान करने के लिये देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पिछले कई दिनों से प्रयागराज आ रहे हैं। उनकी सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने सभी जरूरी प्रबंध किये हैं। सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज रेलेवे पिछले कई दिनों से नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इस क्रम में प्रयागराज शहर से क्रमशः 10 फरवरी को लगभग 334 और 11 फरवरी को 343 ट्रेनों का संचालन किया गया। माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए लगतार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रशासन ने खुसरोबाग के होल्डिंग एरिया को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया था।