अयोध्या:
रिपोर्ट------मनोज तिवारी अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भवानी थाना तोरो माफी निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की सदिग्ध मौत हो गई। भवानी थाना गांव निवासी आत्माराम कोरी का शव शनिवार सुबह घर के सामने स्थित नीम के पेड़ की डाल से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार की सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा शव को नीचे उतरवाया गया। परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फांसी के फंदे से लटक कर अधेड़ की हुई मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। बताया गया कि रात भोजन करने के बाद मृतक आत्माराम चारपाई पर लेटा था। पुलिस के अनुसार रात मे किसी बात से आहत नाराज होकर घर के सामने स्थित नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। कोतवाली पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है।