प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
जमीन संबंधी विवाद को लेकर थाने पर आए अधेड़ की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ी ।चक्कर खाकर वह थाने पर ही गिर गया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने इलाज किया। अब मरीज की हालत ठीक है ।बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा निवासी दीनानाथ वर्मा 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ वर्मा के घर के सामने उनकी सहन की जमीन है जिस पर उनके विपक्षी अपना जमीन बताकर घर में दरवाजा नहीं लगाने दे रहे हैं, नहीं दरवाजे पर कोई फंक्शन करने दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उक्त जमीन पर उनका नाद,चरण है।उक्त जमीन उनकी सहन की है।दरवाजा लगाने के लिए घर तोड़ा गया था और उसका मालवा दरवाजे पर था जिसे भी विपक्षी ट्रैक्टर लगाकर उठा ले गए। मैं विरोध किया तो मुझे मारे पीटे भी।इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।इस संदर्भ में आज शनिवार को थाने पर बुलाया गया था।दोनों पक्ष थाने पर आए थे।इसी बीच मुझे सीने में दर्द हुआ।अंधेरा छाने लगा और चक्कर खाकर मैं गिर गया।मैं कैसे हॉस्पिटल पर आया मुझे याद नहीं है। उक्त जमीन पर विपक्षी द्वारा दीवानी भी दायर की गई है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने कहा कि दोनों पक्ष थाने पर आए थे। दीनानाथ वर्मा की तबीयत खराब हुई ।उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचवाया गया।अब उनकी स्थिति ठीक है।