प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
"पी वी आर राज कुमार सिनेमा" के बैनर तलें बनने वाली दर्जनों शॉर्ट फिल्म के जायज़ा लेने के लिए बलिया(यूपी) के विकास खण्ड नगरा अंतर्गत अनेकों गांवों व स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के लिए गुरुवार को लोकेशनों का अवलोकन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार YouTube चैनल "पी वी आर राज कुमार सिनेमा" के बैनर तले शीघ्र निर्माण होने वाली धासू कॉमेडी फिल्मों की शूटिंग के लिए गुरुवार को बलिया जनपद के विकास खण्ड नगरा अंतर्गत ग्राम भंडारी के अलावा अनेकों लोकेशनों को चिंहित किया गया।प्रख्यात एंकर राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे दस मिनट वाली अनेकों कहानियों की जरूरत है।जिसमे हर बात पर पंचिंग हो।शॉर्ट कॉमेडी लेखकों का शीघ्र आवश्यकता है।उन्होंने आगे बताया कि लोकप्रिय कलाकारों के साथ ही उभरते प्रतिभाशाली कलाकारों को भी इस फिल्म में मौका दिया जाएगा।इस मौके पर लेखक/निर्देशक/अभिनेता प्रदीप बच्चन,मशहूर एंकर राजकुमार यादव,फेमस एक्टर रिपुंजय विमल,कैमरा मैन अंजनी कुमार के साथ ही दिव्यांग सिंगर/एक्टर तारकेश्वर मौजूद रहे।बताया जाता है कि फरवरी में मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया जाएगा।जिसमे जनपद के नामीगिरामी कलाकार भाग लेंगे।