अयोध्या से(वाया गोसाईगंज,महबूबगंज, एनटीपीसी0,टांडा,कलवारी,नगर बाजार,बस्ती,गोरखपुर होते हुए)कुशीनगर तक परिवहन निगम की बस चलने की जगी आस
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अयोध्या से(वाया गोसाईगंज,महबूबगंज, एनटीपीसी0,टांडा,कलवारी,नगर बाजार,बस्ती,गोरखपुर होते हुए)कुशीनगर तक परिवहन निगम की बस चलने की जगी आस



आर0एम0 विमल राजन ने अयोध्या के एआरएम आदित्य प्रकाश को जल्द से जल्द इस रूट पर यात्री उपलब्धता/सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देश

*फोटो:--आरती जयसवाल "सभासद"

रिपोर्ट----मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या

गोसाईगंज(अयोध्या)गोसाईगंज बाजार से सटे क्षेत्र वासियों के लिए खुश खबरी हैं।सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कुंभ मेला समापन के बाद क्षेत्र वासियों को गोसाईगंज से संत कबीरनगर होते हुए मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र गोरखपुर के रास्ते कुशी नगर,पडरौना,महाराजगंज जाने के लिए परिवहन निगम की सीधी बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी।ऐसा गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं श्री सीताराम जी विराजमान मंदिर सेवा ट्रस्ट कस्बा दिलासीगंज की सदस्य श्री मती आरती जयसवाल के प्रयास पर संभव हुआ है।सभासद श्री मती जायसवाल ने बताया कि इस रूट पर परिवहन निगम की कोई सीधी बस सेवा न होने से यात्रियों को धन एवम समय दोनो बर्बाद कर मानसिक पीड़ा उठाते हुए अकबरपुर या अयोध्या धाम से अपना यात्रा शुरू करना पड़ता था।क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री के साथ साथ मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्र भेज कर जल्द से जल्द अयोध्या डिपो की बस अयोध्या धाम से दर्शननगर,पूरा बाजार,मया, टंडौली,गोसाईगंज,किसुनीपुर, बंदनपुर,भिटौरा,महबूबगंज,सेवागंज,इल्तिफ़ात गंज,टांडा, कलवारी,नगर बाजार,बस्ती, संत कबीर नगर,गोरखपुर होते हुए कुशी नगर तक चलाए जाने की मांग की थी।जिस पर मेरे द्वारा भेजे गए पत्र को संज्ञान में लेकर अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बीते 1 फरबरी को अपने कार्यालय के पत्रांक सं0- अयो0 क्षे0/क्षे0 प्र0/संचालन- 2025/399 के द्वारा अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश को पत्र भेजकर जल्द से जल्द इस रूट पर यात्री उपलब्धता/सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।अयोध्या धाम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि एआरएम अयोध्या की सर्वे रिपोर्ट आते ही जल्द ही इस रूट पर बस का संचालन करवा दिया जाएगा। श्री मती जायसवाल ने बताया कि इस रूट पर बस चलने से यात्रियों को अब मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर आने जाने के साथ ही महबूबगंज बाजार से सटे श्रृंगीऋषि मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था सर्व सुलभ हो जाएगी।मालूम हो कि इसके पहले भी सभासद श्री मती जायसवाल के प्रयास पर ही क्षेत्रवासियों को महबूबगंज (श्रृंगीऋषि)से प्रयागराज तक आवागमन करने के लिए परिवहन निगम के बस की सुविधा मिल चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies