प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी)
थाना मनियर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर हुई चोरी का सफल अनावरण किया। एक बाल अपचारी को मनियर पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया। मनियर थाने के उपनिरीक्षक मनीष कुमार बरुण,उप निरीक्षक रामफेर यादव, हेड कांस्टेबल मनोज चौहान, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र यादव मनियर बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व देखभाल में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मनियर थाने पर पंजीकृत चोरी के मुकदमे से संबंधित चोरी में संलिप्त एक व्यक्ति देवापुर गड़ही के पास मौजूद है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया एवं उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो मनियर बस स्टैंड के पास राधेश्याम पैलेस के पास स्थित फास्ट फूड की दुकान से हुई इनवर्टर, बैट्री एवं नई पानी टंकी के अंडे की दुकान से इनवर्टर, बैटरी, तार,बल्ब व गंगापुर कोल्ड स्टोर के पास ई रिक्शा की बैटरी जो चोरी हुई थी उसको अभियुक्त के निशानदेही पर सरसों के खेत से बरामद किया गया। उसके पास से चार बैटरी, दो इनवर्टर, तार,बल्ब, बरामद किया एवं आवश्यक विधि कार्रवाई कर उसे धारा 303(2) व 317(2) के तहत न्यायालय चालान भेज दिया।