मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान की निगरानी के लिए तड़के 3:00 बजे से वॉर रूम में बैठक की।
डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से लगातार अपडेट प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो।
स्नान स्थल पर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश दिए।
हर श्रद्धालु को सुगम और सुरक्षित स्नान का लाभ मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।