प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शनिवार से आंरभ हो गई। पहले दिन सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। परीक्षा में करीब 9600 विद्याथी पंजीकृत थे।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सीबीएसई स्कूल मैनेजर एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि इनमें से करीब दो फीसदी छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
जबकि शेष 98 प्रतिशत छात्रों ने ऑनलाइन निगरानी में परीक्षा दी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का कहना है कि अंग्रेजी का पेपर कठिन नहीं था। कई छात्रों ने कहा है कि उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंग्रेजी पेपर में शामिल हुए छात्र सुनील कुमार ने बताया कि पेपर आसान था। पेपर में पूछे गए प्रश्न पाठ्यक्रम से ही आए थे, लेकिन पूरा उत्तर लिखने के लिए और अधिक समय मिलना चाहिए था।छात्रा अनुष्का पांडेय ने बताया कि मैंने अच्छी तैयारी की थी, इसलिए ज्यादा तनाव में नहीं था। मुझे उम्मीद है कि परीक्षा अच्छी जाएगी।
तीन खंड में था इंग्लिश का पेपर
अंग्रेजी(लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर 80 नंबर का था, जिसमें तीन खंड शामिल थे। पहला खंड रीडिंग का 20 नंबर का था। जबकि दूसरा खंड लेखन और व्याकरण का 20 और तीसरा खंड अंग्रेजी साहित्य का 40 नंबर का था।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
पहले दिन, कक्षा 10 के छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। इसके लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, जहां छात्रों की पूरी जांच की गई। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था।