रिपोर्ट-------ब्यूरो प्रमुख मनोज तिवारी के साथ रवि शुक्ला की रिपोर्ट
कुमारगंज/अयोध्या
आयुर्वेदिक चिकित्सक भारत कुमार साहू द्वारा अपना तथा अस्पताल का नाम बदलकर कुमारगंज कस्बे में ही पुनः संचालित किया आर्या हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग को तो कुछ न कुछ जानकारी होगी अवश्य, परंतु उक्त चिकित्सक द्वारा कानून की वैधानिक प्रक्रिया को किया गया गुमराह,संबंधित नियमावली की उड़ाई गई धज्जियां,जो बना हुआ है चर्चा का विषय जालसाजी से परिपूर्ण उक्त गोपनीय प्रकरण के तथ्य को उजागर करने के उद्देश्य से सहज प्रभा लाइव न्यूज़ चैनल/अखबार/पोर्टल के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अंशुमान सिंह सहित अन्य पत्रकार बंधुओ द्वारा सोशल मीडिया, प्रिंटमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पर चलाई गई खबर, जिसका तथाकथित चिकित्सक व उसके चाटुकारो व एक पत्रकार द्वारा किया गया घोर विरोध, उग्रावेश में श्रीसिंह को दी गई गाली व मानसिक प्रताड़ना की धमकी सहज प्रभा लाइव न्यूज़ चैनल/ पोर्टल के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अंशुमान सिंह (गुड्डू) ने एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार पर अश्लील तथा अमर्यादित शब्दों के प्रयोग करने का लगाया आरोप, ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल, रिकॉर्डिंग में बहुत ही अश्लील शब्दों के समूह का किया गया प्रयोग, जिसे समाचार के साथ नहीं किया जा सकता संलग्नित उक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक का पूर्व का नाम भारत कुमार साहू पूर्व में उक्त अस्पताल का नाम अली हॉस्पिटल, मौजूदा समय बदले हुए नाममें तथाकथित चिकित्सक का नाम बीके गुप्ता तथा अस्पताल का नाम आर्या हॉस्पिटल कुमारगंज कस्बे में है संचालित, प्रमाण के तौर पर चिकित्सक तथा हॉस्पिटल संबंधी पूर्व का वीडियो/फोटो तथा वर्तमान का वीडियो/ फोटो अवलोकनार्थ समाचार के साथ समाहित इसी तरह कुछ चिकित्सकों की वजह से अन्य चिकित्सकों का नाम हो रहा बदनाम,तथा रोगियों को भुगतना पड़ता है अप्रशिक्षित चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा, कभी- कभी रोगियों को जान से भी हाथ धोकर चुकानी पड़ती है अनिभिज्ञ चिकित्सक के लोलुपता की कीमत, परंतु स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता के चलते इस तरह के चिकित्सकों के हौसले हैं बुलंद
जनपद अयोध्या के कुछ चिकित्सकों की दूषित क्रिया प्रणाली के चलते उत्तम स्वास्थ्य ब्यवस्था को ग्रहण लगता जा रहा है, जहां एक और कुछ अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सकों की चांदी ही चांदी है, वही कुछ चिकित्सक विभिन्न गांव में भ्रमण कर आम जनमानस/विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों के आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से दुश्मन बने हैं, इसी क्रम में एक बहुचर्चित प्रकरण जिसका जीता जागता प्रमाण कुमारगंज कस्बे में संचालित एक अस्पताल है, जिसका गत वर्ष २०२४ में अस्पताल संचालक का नाम भारत कुमार साहू तथा अस्पताल का नाम अली हॉस्पिटल था, परंतु समय ने कुछ ऐसी करवट बदली की श्रीमती मधु दुबे का प्रसव संबंधी ऑपरेशन उक्त अस्पताल में अप्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा किया गया, परिणाम स्वरूप जच्चा स्वस्थ हो गई परंतु बच्चे/शिशु की मृत्यु हो गई,मामले ने इतना तूल पकड़ा कि जमकर शिकायत हुई, जांचोंपरांत अभिलेखों की अनुपलब्धता के साथ साथ अनेकों खामियां मिलने पर अस्पताल को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष 24 जून 2024 को सील किया गया था, परंतु उसी भवन में पुनः आयुर्वेदिक चिकित्सक ने अपना नाम बदलकर बीके गुप्ता तथा अस्पताल का नाम बदलकर आर्या हॉस्पिटल के नाम से दुबारा अस्पताल खोला गया है, जिसके प्रमाण में पूर्व का अस्पताल संबंधी वीडियो एवं अस्पताल का फोटो मौजूदा समय का वीडियो /अस्पताल का फोटो समाचार के साथ समाहित है ,
जालसाजी से परिपूर्ण उक्त गोपनीय प्रकरण के तथ्य को उजागर करने के उद्देश्य से सहज प्रभा लाइव न्यूज़ चैनल/अखबार, पोर्टल के प्रदेश प्रभारी/ब्यूरो डॉक्टर अंशुमान सिंह (गुड्डू) सहित अन्य कुछ पत्रकार बंधुओ द्वारा सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया पर खबर चलाई गई जिसका तथाकथित उक्त चिकित्सक पूर्व का नाम भारत कुमार साहू मौजूद नाम वी के गुप्ता के चाटुकारो/सहयोगियों सहित एक पत्रकार द्वारा श्री सिंह को तरह-तरह के अश्लील /अमर्यादित शब्दों के समूह से नवाजे जाने के साथ-साथ मानसिक रूप से विभिन्न प्रकार की मानसिक धमकियां दी गई है, ऐसा आरोप डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू ने एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार तथा उक्त तथाकथित चिकित्सक बीके गुप्ता के चाटुकारों पर लगाया है। प्रमाण के तौर पर अश्लील/अमर्यादित शब्दों के समूह से परिपूर्ण ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, परंतु सामाजिक व्यवस्था की गरिमा और गौरव को ध्यान में रखते हुए समाचार के साथ उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग समाहित करना न्याय संगत नहीं है,परंतु भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने में हिचक नहीं होगी।
संचालित अस्पताल के भवन स्वामी और उक्त (वी ए एम एस) आयुर्वेदिक चिकित्सक बीके गुप्ता एक सिक्के के दो पहलू हैं, जिनके द्वारा कानून की वैधानिक प्रक्रिया को गुमराह करते हुए हेरा_ फेरी किए जाने की क्षेत्र में चर्चा है, ,इस संबंध में गत दिनांक 26 जनवरी 2025 को एक पत्रकार द्वारा मुख्य चिकित्सा धिकारी अयोध्या से वार्ता किया गया तो उन्होंने अनिभिज्ञता जताने के बाद भी नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का अश्वासन दिया, इसी प्रकरण के संबंध में जब उक्त पत्रकार ने चिकित्सा अधीक्षक खंडासा डॉ आकाश मोहन से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा मकान रिलीज का आर्डर आया था तो हमें भी अवगत कराना चाहिए था, परंतु ऐसा उभय पक्ष द्वारा न किए जाने से इस संबंध में पुनः जांच के साथ साथ आवश्यक हुआ तो वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही भी की जायेगी, कुछ भी हो परंतु यह बात सत्य है कि उक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक भारत कुमार साहू द्वारा बाबा बाजार क्षेत्र, सैदपुर क्षेत्र, तुलसनपुर/घोडवल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो , चौराहो पर अपना अस्पताल अलग-अलग नाम से चलाया गया,जो इनकी कार्य गुजारियों के कारण विषम परिस्थितियों में बंद भी हुआ, जो मौजूदा समय कुमारगंज कस्बे अब आर्या हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल संचालित किए हैं, इनके द्वारा किया जा रहा कार्य सही है या गलत इसके परिणाम का फैसला समय के गर्भ में है !!!