प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (यूपी) के सिकंदरपुर में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार को स्टेट टीबी टेक्निकल ऑफिसर डॉ. आलोक कुमार ने सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी रजिस्टरों की बारीकी से जांच की।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि अस्पताल में वर्तमान में 17 मरीजों का टीबी का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 3 ऐसे मरीज भी हैं, जिन्हें प्राइवेट अस्पतालों से रेफर किया गया है। डॉ. कुमार ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि टीबी के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत स्क्रीनिंग की जाए और पॉजिटिव पाए जाने पर समय पर इलाज शुरू किया जाए।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्र ने बताया कि सरकार टीबी मरीजों को कई सुविधाएं दे रही है। इनमें निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और भेदभाव को दूर करना जरूरी है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. ब्यास कुमार, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. आर.पी. आर्य और डॉ. रूबी मौजूद रहे। सभी चिकित्सकों से आग्रह किया गया कि वे प्राइवेट डॉक्टरों को भी टीबी के संदिग्ध मरीजों को सरकारी अस्पताल रेफर करने के लिए प्रेरित करें, ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।