अयोध्या:-
शहरों से कम नहीं ग्रामीण आचल की प्रतिभाए
जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर अहिरौली निवासी शांति पाल ने अपने गायननसे समां बांध दिया
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
लोग कहते हैं कि प्रतिभाएं ग्रामीण अंचल में कम होती हैं लेकिन प्रतिभाएं शहरों से ग्रामीण अंचल में किसी भी कीमत पर कम नहीं है। प्रतिभाओं को निकालने की जरूरत होती है। तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर अहिरौली निवासी शांति पाल ने जहां घर गृहस्ती का कार्य करती हैं वहीं पर अपने गायन के माध्यम से देशभक्ति हास्य कविताएं गाली गीत सोहर मंगल गीत सहित तमाम कविताओं को वह अपने आप में गुनगुनाया करती हैं। तथा इतना ही नहीं वह देश के बारे में चिंतन मनन और अध्ययन भी करती हैं। क्योंकि उनके पति मिल्कीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। घर पहुंचने के बाद बच्चों को 1 घंटे पढ़ाना संस्कार देना खाली समय में इस बार ठंड के मौसम में उन्होंने गया कि,ठंडी आई ठंडी आई थरथर तन्हाई कापा, कोहरख चारो ओर है छाया जोर-जोर से हवा है आई ठंडी आई ठंडी आई ठंडी आई।