गोंडा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद गोंडा में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त, लखनऊ जोन के निर्देशन में और उप आबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। रविवार दिनांक 19 जनवरी 2025 को सर्किल-4 कर्नेलगंज की आबकारी टीम ने थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम लोनियन पुरवा, मौजा भुलभुलिया में दबिश दी। इस दौरान टीम ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और आबकारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती से उम्मीद है कि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगेगी और समाज में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।
