गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नंदनी नगर जिले द्वारा ग्राम पंचायत चुवाड़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत कार्यकारणी सदस्य आशीष मिश्रा ने किया। वहीं आशीष मिश्रा ने कहा कि अभाविप युवा पखवाड़ा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के आयाम कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें चिकित्सा शिविर प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव इंडोर गेम्स, संगोष्ठी की विचार यात्रा आदि कार्यक्रम होने तय किए गए हैं। वर्तमान समय में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए पंच परिवर्तन के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में बढ़ना चाहिए। स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए हुए भाषण को आज भी याद किया जाता है। सहदेव तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादाई रहा है। युवाओं को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने उपचार करवाया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष मिश्रा, शिवांग मिश्रा,शशांक मिश्रा, विकास मिश्रा,अजय तिवारी, सूरज चतुर्वेदी, मनीष सिंह,अमरेश प्रजापति, नमन मिश्रा, सूरज, अनीश, अजीत सहित अनेकों कार्यकर्ता व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
