प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया( यूपी) अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की दुर्व्यवस्था आई सामने।भूतपूर्व सैनिक की पत्नी की मृत्यु इलाज के अभाव में हो गई। मौत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना 12 जनवरी 2025 की है। कौशल्या देवी 73 वर्ष पत्नी श्रीभगवान बारी(पूर्व सैनिक) निवासी मनियर वार्ड नंबर 4 चांदू पाकड़ सांस की रोगी थी। 12 जनवरी की तबियत खराब होने पर करीब 8:00 बजे उन्हें परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लेकर पहुंचे। जहां न तो कोई डॉक्टर था न ही कोई कर्मचारी जिससे उनका इलाज हो सके। इलाज के अभाव में कौशल्या देवी का निधन अस्पताल पर ही हो गया। परिजन रोते हुए शव को उनके घर ले आए और उनका दाह संस्कार कर दिया। मनियर के समाजसेवियों ने शासन प्रशासन से मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर दिग्विजय कुमार को यहां से हटाकर दूसरे डॉक्टर की तैनाती की मांग की है। समाजसेवियों का कहना है कि डॉक्टर दिग्विजय कुमार की तैनाती जब से मनियर में हुई है तब से कई रोगी इलाज के अभाव में दम तोड़ दिए हैं। जानकारी है कि ओपीडी की व्यवस्था दुर्व्यवस्था में बदल चुकी है। इसकी शिकायत फोन से जिला अधिकारी बलिया से समाजसेवियों ने किया। जिलाधिकारी बलिया ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया उनके द्वारा मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगी गई।परिवर्तन युथ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के व्हाट्सएप के माध्यम से विगत 13/8/2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर दुर्व्यवस्था के खिलाफ हुए धरना का फोटो व पूर्व में अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र का फोटो कापी जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर भेज दिया गया। अब देखना यह हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर तैनात डॉक्टर दिग्विजय कुमार का ट्रांसफर यहां से होता है या नहीं।या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर अधिकारी गण और रोगियों के मरने का इंतजार करेंगे।
बतातेँ चले कि विगत नवरात्र के दिनों में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर भर्ती कराया गया था। वह महिला गहरे जख्म से पीड़ित थी। देखरेख के अभाव में बेड से नीचे गिर गई थी और करीब 24 घंटे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर छटपटाती रही।अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे डॉक्टर दिग्विजय कुमार ने उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिये। जहां पर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
फाइल फोटो/मृतक कौशल्या देवी