प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (यूपी) के गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर चट्टी के समीप तूर्तीपार नहर में 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मिला। सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहूंची। युवक का पूरा चेहरा बिगड़ा हुआ था। इसलिए पहचान नहीं हो सकी।
तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि थाना-गड़वार अंतर्गत क्षेत्र के इंदरपुर चट्टी के समीप नहर में 35 वर्षीय युवक का शव दिखने पर गांव के लोगों ने शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गड़वार पुलिस तथा ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव ने पानी से शव को निकालवाया। शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बलिया भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक का चेहरा बुरी तरह से कूचा गया था। इसलिए चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।