बहराइच -हिंदी साहित्य सुरभि संस्थान नानपारा द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री शंकर इंटर कॉलेज में किया गया ! इस प्रतियोगिता में नानपारा स्थित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिखा एवं प्रतिभागियों ने संस्थान के इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र घोषित करके पुरस्कार संबंधित विद्यालय में जाकर संस्थान के सदस्य वितरित करेंगे !
प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल के छात्रों एवं इंटरमीडिएट के छात्रों के अलग-अलग दो संवर्ग में कराई गई ! इस अवसर पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष आदेश अग्रवाल , कार्यवाहक महामंत्री उमेश चंद्र शाह , महामंत्री रजनीकांत मिश्रा, कोषाध्याय प्रेमनाथ मिश्रा , अनुराग श्रीवास्तव , प्रकाश वीर गुप्ता, डॉ अशोक गुप्ता, मुक्तेश्वर पोद्दार ,अजय अग्रवाल ,असीम शुक्ला , बी एन मिश्रा ,जसवंत मिश्रा , असीम शुक्ला , राजेंद्र मित्तल , कृति शुक्ला एवं श्वेता सिंह उपस्थित रहे।