नाली का गंदा पानी घरों में जाने के कारण लोगों में रोष व्याप्त,क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

नाली का गंदा पानी घरों में जाने के कारण लोगों में रोष व्याप्त,क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 


प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)

बलिया(यूपी) अंतर्गत नगर ब्लाक के खनवर ग्राम पंचायत में मुस्लिम बस्ती में रोड के साथ नाली न बनने से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे क्षुब्ध लोगों ने सोमवार को गांव में प्रदर्शन किया।तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने से बारिश के दिनों में बड़ी समस्या हो जाता है। वहीं अयनुद्दीन, मोहम्मद दिलशाद ने कहा कि नाली खुली होने से और नाली की साफ सफाई नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी घरों में जमा हो जाता है। बारिश होने पर घरों में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। इस समस्या से ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को ग्रामीणों ने कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हो सकी है।बताया जाता है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्राम वासियों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय सगीरन निशा का कहना है कि नाली खुली होने से आयेदिन रोज कोई न कोई घटना होता रहता है। चश्मदीदों का कहना है कि जब छोटे बच्चे स्कूल जाते है तो नाली में गिर जाते है। जिसकी वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। वहीं स्थिति यह है कि अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसको चारपाई पे लाद कर गांव के बाहर खड़ी गाड़ी से चिकित्सालय ले जाना पड़ता है। बताया जाता है कि कभी कभी तो ऐसा होता है कि समय पर चिकित्सालय न पहुंच पाने पर,रोगी की जान भी चली जाती है। वहीं ग्रामीणों के ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर, अश्वासन देते है,पर न हीं नाली का निर्माण होता है और न ही नाली पे पटिया डाला जाता है। कीचड़ उक्त गंदा पानी के जमाव होने कारण स्थानीय लोगों को अनेकों संक्रमण बीमारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान कभी भी गांव के इस क्षेत्र में आते ही नहीं है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब चुनाव आता है तो लोग वोट मांगने आते है। बस उसके बाद किसी का आता/पता भी नहीं चलता। वहीं राजू ने कहा कि जब काम नहीं करना था, तो झूठा दिलाशा क्यों दिया। क्षुब्ध और नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर कहा कि हम लोग वर्षों से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी के कानों तक जूं नहीं रेंगती। इन्हें लोगों की परेशानियां नहीं दिखतीं। 



वहीं जब ग्राम विकाश अधिकारी सुप्रिया सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं था हम जा के उसको देख के उसको जल्द से जल्द ठीक करा देंगे, वहीं सफाई कर्मियों को कहा कि वह हमेंसा जाते है लेकिन वहीं अस्थानी लोगों का कहना की सफाई कर्मी कभी आते ही नहीं है। वही लोगों ने शीघ्र नाली निर्माण की मांग की है। प्रदर्शन में मौके पर दिलशाद अहमद, अब्दुल, अफजल, दानिश, मतौवर, इरफान, मुस्ताक, मुख्तार अहमद, आलम कादरी, अयनुद्दीन शाह, अमजद, रफ़ीउल्लाह, आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies