बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में 21 लाख की हुई चोरी
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में 21 लाख की हुई चोरी

 


प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी) 

बलिया (यूपी) जिले के रसड़ा थाना के संवरा चट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के ब्रांच में 21 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैसी, निरीक्षक रत्नेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाया। चोरी की घटना को लेकर असमंजस बना हुआ है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि उधर, घटना को लेकर एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि बैंक में कोई जबरदस्ती घुसने के निशान नहीं मिल रहे हैं। ताला खोलकर कोई अंदर गया है और बाहर निकलने के लिए कुंडा खोलकर बाहर गया है। कुंडा भी आराम से खोला गया है। 

एसपी के मुताबिक, ब्रांच मैनेजर द्वारा बताया गया है कि उनके कैश चेस्ट में जो पैसा था वह गायब है, जबकि कैश चेस्ट के खुलने का तरीका है कि दो चाभी होती है। जब तक दोनों चाभी ना लगे तब तक कैश चेस्ट नहीं खुल सकता है। इसमें एक चाभी कैशियर के पास तथा दूसरी चाभी ब्रांच मैनेजर के पास होता है। जहां तक 21 लाख की बात है यह मानकर चल रहे हैं की घटना हुई है। 


एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल का निरीक्षण करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हो सकता है कि कोई आंतरिक इंवॉल्वमेंट हो। इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व सर्वीलांस टीम सम्मलित है। घटना की पूरी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies