नगर विकास मंत्री और महापौर लखनऊ ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

नगर विकास मंत्री और महापौर लखनऊ ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया



नगर विकास मंत्री और महापौर लखनऊ ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया


लखनऊ के बालूअड्डा और विकासखंड में डेंगू पीड़ितों से मिलकर जाना हाल-चाल


लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता हेतु बांटे पैम्फलेट 


अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई कराने और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग कराने के दिए निर्देश


सफाई मित्रों से मुलाकात कर सफाई किट वितरित कर किया सम्मानित


गोमतीनगर में निर्माणाधीन फिक्स कॉम्पैक्टर डंपिंग यार्ड के प्रगति कार्यों का किया निरीक्षण, निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश


लखनऊ: 02 नवम्बर,2024


 उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को सुबह 9:00 बजे लखनऊ के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों जोन-01 के बालूअड्डा और गोमतीनगर के विकासखंड पहुंचकर वहां की साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया और डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।



नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा निरीक्षण के लिए पहले बालूअड्डा पहुंचे, वहां पर प्रयाग नारायण रोड के मकान नंo 02 में डेंगू पीड़ित ए.के.शर्मा, मकान नंo 28 में अजय सिंह और बृजेश सिंह से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। बालू अड्डा के संजय गांधी नगर के मकान नंo 4/103 में ओम प्रकाश शर्मा की पुत्री अनुष्का, मकान नंo 3/14 में अजय श्रीवास्तव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। मंत्री जी बालूअड्डा के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता हेतु पैम्फलेट भी वितरित किए और क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर जागरूक रहने को कहा।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी बेहतर साफ सफाई कराने तथा क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव कराने व फागिंग कराने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने वहां पर 10 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट देकर स्वच्छता कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालूअड्डा तिराहे पर लगी पानी की टंकी की टोटियों से लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए टोटियों को बदलने का भी निर्देश दिया। 


इसके पश्चात् नगर विकास मंत्री गोमतीनगर के विकास खण्ड 05 में पहुंचकर वहां के मकान नंo 5/51 में डेंगू पीड़ित एच.एन. अग्रवाल जी और सविता गर्ग जी से मिले और उनका हाल-चाल लिया। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से मिलकर डेंगू से बचाव के लिए पैम्फलेट बांटे और उनकी समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रवासी मंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री जी ने वहां पर 20 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित कर सफाई कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया। 


तत्पश्चात नगर विकास मंत्री ने गोमतीनगर के दयाल पार्किंग के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त 350 टन क्षमता के निर्माणाधीन बिन फिक्स कॉम्पैक्टर के प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु निर्मित इस डंपिंग यार्ड को मार्च 2025 तक में पूरा कराने के निर्देश दिए। 


नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा की नगरीय निकायों में नियमित साफ सफाई के लिए निकाय अधिकारी और सफाई कार्मिक प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। नगरों में डेंगू,चिकनगुनिया और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम तथा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है, जहां कहीं पर भी डेंगू के केस मिल रहे, वहां पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। 


इस अवसर पर मुख्य अभियंता महेश वर्मा और निगम व जोन के ज़ोनल अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies