अयोध्या
रिपोर्ट मनोज तिवारी
बेतहाशा डेंगू मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा गुंधौर, वासुदेवपुर तथा दशरथपुर ग्राम सभा में डेंगू जनित दवा का छिड़काव करते हुए पंडित समरजीत ने कहा:-
आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है, अयोध्या जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय डेंगू का कहर जारी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जनता तथा स्वास्थ्य व्यवस्था की शुध लेने की जगह अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त और इधर डेंगू से जनता में तरह-तरह मची हुई है, स्वास्थ्य व्यवस्था धराशाई हो चुका है तथा इस पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है, ना स्थानीय प्रशासन का आज मच्छर जनित बीमारी से उत्तर प्रदेश में हजारों हजार लोग प्रभावित हुए हैं, ना स्वास्थ्य व्यवस्था, डेंगू मरीजों को सुचारू रूप से दवा की व्यवस्था कर पा रहा है, और ना जांच की व्यवस्था हो रही है, जहां डेंगू मरीजों की बेतहाशा संख्या बढ़ोतरी लगातार होती जा रही है। जब सपा सरकार थी तो हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश भैया जी डेंगू जनित महामारी की रोकथाम के लिए सदैव प्रधानों तथा ब्लॉक स्तर से ग्राम सभा में और नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक डेंगू जनित दवा का छिड़काव करवाने का काम करते थे, जिससे यह महामारी विकराल रूप न लेने पाये, किंतु आज सत्ता शासन के साथ-साथ सरकार प्रचार में व्यस्त है और कुंभकरण की नींद सो रही है और जनता की शुध लेने वाला कोई नहीं।