सूर्य प्रकाश पटेल साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा..
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

सूर्य प्रकाश पटेल साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा..

 

साथी के साथ गंगा स्नान सिरसा गंगाघाट पहुंचा युवक नदी में डूबा सिरसा/मेजा। 

साथियों के साथ गंगा स्नान को सिरसा गंगाघाट पहुंचा


सिरसा,मेजा: मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा गंगा घाट स्नान को गए तीन दोस्त गहरे पानी मे जाने के कारण डूबने लगे. इसमें से दो लोगो को किसी तरह बचा लिया गया, मगर एक किशोर गहरे पानी में डूब गया. इससे परिजनों सहित आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरो के जरिये तलाश में जुटी रही. लेकिन, देर शाम तक सफलता नहीं मिली तो अभियान रोक दिया गया. बताया गया कि शनिवार को फिर खोजबीन का अभियान चलाया जायेगा.

किशोर के डूबने की सूचना पर सिरसा गंगा घाट पर जुटी भीड़.

करता था. वह शुक्रवार की सुबह 10: 30 अपने दो अन्य दोस्तों के साथ सिरसा स्थित गंगा स्नान करने गया था. तीनों दोस्त स्नान के लिए गंगा नदी मे कूदे. इस दौरान गहरे पानी मे जाने के कारण तीनों डूबने लगे. वहीं मौके पर मौजूद लोगो ने दो दोस्तों को किसी तरह बचा लिया. लेकिन, सूर्य प्रकाश गहरे पानी मे बहाव के कारण डूब गया. इसकी सूचना परिजनों को हुई तो रोते

बिलखते मौके पर पहुचें. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई.

फोर्स के साथ पहुंचे अफसर

सूर्य प्रकाश पटेल


मगर किशोर को बरामद नही किया जा सका. इसी असफलता के साथ सभी को बैरंग लौटना पड़ा. 

दोस्तों के साथ था

मेजा थाना क्षेत्र के बगहा गाव निवासी फूलचंद्र पटेल का 21 वर्षीय किशोर सूर्य प्रकाश पटेल एक दुकान पर कार्य

सूचना पर मेजा एसडीएम दशरथ कुमार, मेजा एसीपी रवि कुमार गुप्ता, मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय भारी फोर्स के साथ घाट पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो को बुलाकर कई घंटे नदी मे किशोर की तलाश कराई.

सिरसा घाट पर गहरे पानी में डूबे किशोर की तलाश के लिए शहर से एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है. आज किशोर की तलाश कराई जाएगी.

साथियों के साथ गंगा स्नान को सिरसा गंगाघाट पहुंचा युवक तेज धार में बह गया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते गंगाघाट पहुंच गए। लोगों की भीड़ जुट गई। चौकी प्रभारी सिरसा अंकित तिवारी की सूचना पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, प्रभारी कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय गंगा घाट पहुंच गए। एसीपी की सूचना पर दोपहर एक बजे के लगभग शहर के गोताखोर पहुंचे और गंगा में उतरकर युवक की खोज में जुटे रहे, लेकिन शाम चार बजे तक कुछ पता नहीं चल सका। एसीपी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है। गंगातट पर रहे समहन गांव के प्रधान संतोष कुमार पटेल व उनके परिजनों ने स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने सही ढंग से प्रयास किया होता तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई होती। टीम के न पहुंचने से डूबे युवक को नहीं निकाला जा सका। बगहा गांव निवासी फूलचन्द्र पटेल परिवार सहित गांव से दो किलोमीटर दूर टिकुरी अमिलिया में रहकर खेती किसानी करते हैं। उनके दो बेटों में छोटा बेटा 21 वर्षीय सूर्य प्रकाश पटेल टिकुरी समहन में स्थित एक मोटर गैरेज में काम करता था। वह आठ दिनों तक मां दुर्गा का व्रत रखने के बाद नवें दिन अपने साथी वसीम व पप्पू आदिवासी के साथ गंगा स्नान करने सिरसा गंगाघाट पहुंचा था। जैसे ही कपड़ा उतार कर साथी के साथ स्नान को गंगा में उतरा, तेज धारा में बह गया। घटना देख साथ नहा रहे साथी चीख पुकार करने लगे, लेकिन सूर्य प्रकाश को कोई पकड़ न सका। लोगों की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी सिरसा उप निरीक्षक गौरव यादव, सिपाही धीरज यादव व दीपक के साथ पहुंच गए। स्थानीय मछुआरों को पानी में उतार डूबे युवक की तलाश करवाई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 

बेटे के लिए तड़प रही मां

सिरसा गंगाघाट पर डूबे युवक की मां राधा देवी बेटे की एक झलक देखने के लिए तड़प रही थी। बोली कि उसका बेटा नौ दिनों तक मां दुर्गा का व्रत रहकर पूजा कर रहा था, लेकिन मां उसे बचा न सकीं। आखिर उसके बेटे का क्या कसूर था, जो मां गंगा की गोद में समा गया। पिता फूलचन्द्र व दो बहनों व बड़े भाई चन्द्र प्रकाश का रोते-रोते बुरा हाल था। सुबह से शाम तक रिश्तेदारों व शुभ चिन्तकों का गंगा घाट पर जमावड़ा लगा रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies