अयोध्या:-
रिपोर्ट---- मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
जनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड की मलिन बस्ती में खाकी वाले गुरूजी रणजीत यादव द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क अपना स्कूल के बच्चों के बीच अयोध्या के रेलवे और न्यायालय विभाग में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से पहुंचकर उन्हें शिक्षा सुरक्षा स्वच्छता और यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनमें पठन पाठन सामग्री,मिठाई मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया। रणजीत यादव ने बताया कि उपस्थित 95 बच्चों को कॉपी,पेन,पानी की बोतल,मोमबत्ती, बर्फी और लड्डू इत्यादि का वितरण करके उन्हे दीवाली की बधाई दिया गया! कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद गया दीपक जलाकर प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता का बच्चों के साथ सामूहिक पाठ किया गया। इस अवसर पर सीजेएम कोर्ट अयोध्या के स्टेनो धीरज श्रीवास्तव,लिपिक शिल्पी चौरसिया, लिपिक अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन में नियुक्त लोको पायलट राजन यादव,संजय यादव,आशीष सोनी,अमन यादव ,विजयकृष्ण आईटीआई के प्रबंधक एके यादव और कृषि विभाग में नियुक्त विनय सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।