काशी का म्यूचुअल फंड में निवेश 15 हजार करोड़ के पार, यूपी में तीसरा और देश में 28वां स्थान; जानें आंकड़े
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

काशी का म्यूचुअल फंड में निवेश 15 हजार करोड़ के पार, यूपी में तीसरा और देश में 28वां स्थान; जानें आंकड़े

 


वाराणसी: एफडी के मुकाबले बेहतर रिटर्न के कारण काशी के लोगों का म्यूचुअल फंड पर भरोसा बढ़ा है। काेरोना काल के बाद यहां का निवेश करीब चार गुना हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 तक म्यूचुअल फंड में वाराणसी का निवेश 15641 करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जो अब तक का सर्वाधिक है। लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी यूपी में तीसरे स्थान पर है, जबकि देश में 28वें स्थान पर है। वाराणसी का निवेश जम्मू कश्मीर के कुल निवेश से ज्यादा: वाराणसी में म्यूचुअल फंड फोलियो (खातों) की संख्या करीब 4.50 लाख से अधिक है। खातों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 6 महीने (अप्रैल 2024- सितम्बर-2024) में म्यूचुअल फंड में वाराणसी का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 2,989 करोड़ रुपये है। 

वर्ष 2019-2020 में वाराणसी का म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश करीब 4200 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2024 तक बढ़कर 15641 करोड़ रुपये हो गया। यह निवेश जम्मू-कश्मीर के कुल निवेश 9970 करोड़ रुपये का करीब डेढ़ गुना है। उत्तराखंड जैसे राज्य का आधा (31655 करोड़ रुपये) है।

शैंपू माॅडल लाने की तैयारी

जौनपुर, बलिया, मिर्जापुर, गाजीपुर में भी बढ़ा आकर्षण: जौनपुर, बस्ती, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, शाहजहांपुर काे भी एम्फी के जोन-6 में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि इन जिलों में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एम्फी के मुताबिक, ऑनलाइन प्रक्रिया ने निवेश काे आसान बना दिया है। साथ ही, रिटर्न भी एफडी व अन्य माध्यमों में निवेश के मुकाबले बेहतर है। 


म्यूचुअल फंड्स का बाजार तेजी से बढ़ने का प्रमुख कारण एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) है। न्यूनतम 500 रुपये की राशि से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। इसलिए संभावनाएं ज्यादा हैं। लिहाजा, सेबी न्यूनतम 250 रुपये से एसआईपी शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए शैंपू माॅडल लाने की तैयारी है। 

बोले अधिकारी

दरअसल, किसी समय अमीर लोगों के घरों तक ही सीमित रहने वाले शैंपू के बाजार में क्रांति तब आई थी, जब इसका सैशे बाजार में लाया गया और इसकी पहुंच हर घर तक हो गई। -राजीव सिंह, को-फाउंडर, केश्री वेल्थ क्यूरेटर

साल दर साल वाराणसी का म्यूचुअल फंड में निवेश

साल/महीना प्रतिशत एयूएम 

सितंबर 0.23 15641

मार्च 24 0.23 12652

मार्च-23 0.21 8410

मार्च-22 0.20 7541

मार्च-21 0.19 6113

मार्च-20 0.17 4200

स्रोत- एयूएम का मतलब एसेट अंडर मैनेजमेंट। (करोड़ रुपये में)    

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का म्यूचुअल फंड में निवेश

रैंक शहर देश में हिस्सेदारी (प्रतिशत में) एयूएम करोड़ रुपये

1 लखनऊ 0.70 47603

2 कानपुर 0.52 35363

3 वाराणसी 0.23 15641

4 आगरा 0.21 14281

5 प्रयागराज 0.21 14281

6 मेरठ 0.13 8841

7 गोरखपुर 0.11 7481

8 बरेली 0.08 5440

9 मुरादाबाद 0.08 5440

10 अलीगढ़ 0.07 4760

11 झांसी 0.06 4080

यूपी के 11 जिले टॉप 100 में शामिल

एम्फी की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में सितंबर 2024 तक देश में कुल 68,00,486 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इनमें महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है। यूपी के राज्यों की देश में रैंकिंग देखें तो लखनऊ की 12वीं और कानपुर की 14वीं रैंक है। वाराणसी 28वें, आगरा 30वें, प्रयागराज 31वें, मेरठ 48 वें, गोरखपुर 53वें, बरेली 69वें, मुरादाबाद 70वें, अलीगढ़ 85वें और झांसी 93वें स्थान पर है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies