माननीय व्यय प्रेक्षक महोदय के द्वारा प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय एवं दैनिक लेखा रख-रखाव से सम्बन्धित दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां
अभ्यर्थी/आमजन पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 11ः59 बजे के मध्य माननीय प्रेक्षक महोदय से सर्किट हाउस में अथवा मोबाइल नं0- 9118750278 पर सम्पर्क कर दे सकते है चुनाव सम्बंधित सुझाव/शिकायत
आज दिनांक 29.10.2024 को मा0 व्यय प्रेक्षक श्री अजय ई0 यूकेई महोदय, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्री प्रत्यूष कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण श्रीमती मधूलिका सिंह, श्री मदन लाल एवं श्री तेज बहादुर सिंह एवं सहायक व्यय प्रेक्षक श्री रजनी कान्त विद्यार्थी तथा श्री राजेश कुमार चौबे तथा 256 फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में लड़ने वाले प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय एवं दैनिक लेखा रखरखाव से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गई, साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में मा0 व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा सभी प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा रूपया 40 लाख तक व्यय किये जाने से अवगत कराया गया, प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं को व्यय प्रेक्षक के निर्देशानुसार लेखा मिलान की निर्धारित तीन तिथियों दिनांक 04.11.2024, 08.11.2024 एवं 11.11.2024 से भी अवगत कराया गया। साथ ही रिटर्निंग आफिसर द्वारा दिये गये रजिस्टर में नामांकन के दिनांक से निर्वाचन की घोषणा तक का व्यय (दोनो तिथियाँ शामिल) का व्यय रजिस्टर में दर्ज किया जाना भी बताया गया। सभी प्रत्याशियों का सम्पूर्ण निर्वाचन के दौरान एक मद में अधिकतम रूपया 10 हजार नगद की अधिकतम सीमा तक व्यय करने से अवगत कराया गया। प्रत्याशियों को व्यय से सम्बन्धित सम्पूर्ण वाऊचर्स सुरक्षित रखते हुए व्यय लेखे के निरीक्षण के समय प्रस्तुत किये जाने से अवगत कराया गया। प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय लेखे रजिस्टर मंे उल्लिखित तीनो प्रकार के व्यय (नगद, बैंक व दिन-प्रतिदिन) के अंकन के बारे में अवगत कराया गया। प्रत्याशियों को निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य हेतु पृथक से खोले गये बैंक खाते से ही समस्त लेने-देन के बारे में अवगत कराया गया। प्रत्याशियों के अपराधिक विवरण का प्रकाशन तीन बार समाचार पत्र/निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संस्था से कराकर उसपर होने वाले व्यय को व्यय विवरण में शामिल करने से अवगत कराया गया। मा0 व्यय प्रेक्षक श्री अजय ई0 यूकेई महोदय से अभ्यर्थी/आमजन पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 11ः59 बजे के मध्य कमरा नं0- 07 सर्किट हाउस में सम्पर्क कर चुनाव सम्बंधित सुझाव/शिकायत दे सकते है। मा0 प्रेक्षक महोदय से उनके मोबाइल नं0- 9118750278 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/
मुख्य कोषाधिकारी,
प्रयागराज।