महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज गुरुवार को पीजी के 13 कोर्स की काउंसिलिंग होगी। इसके चलते आज विद्यापीठ में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चलेंगी। इससे पहले काउंसिलिंग 23 अक्तूबर को एक दिन के लिए टाल दी गई थी। वहीं, शुक्रवार को एमपीएड कोर्स में पहले राउंड की काउंसिलिंग होगी। 21 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गुरुवार को एमम्यूज, एमएड, एमए इतिहास, एमए राजनीति विज्ञान, एमए मनोविज्ञान और एमए समाजशास्त्र, एमए/ एमएससी (भूगोल, वनस्पति विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन), एमकॉम, एमएसडब्ल्यू को काउंसिलिंग होगा। वहीं, साइकोथेरेपी, काउंसिलिंग और गाइडेंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए सीटों का आवंटन किया जाएगा। इन सभी कोर्स में चयनित अभ्यर्थियों के रिजल्ट विद्यापीठ की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। काउंसिलिंग के दो दिनों के अंदर ही फीस जमा करनी होगी। अन्यथा, एडमिशन कैंसिल माना जाएगा।
चार नवंबर को 14 कोर्स की काउंसिलिंग
तीसरे राउंड में बचे 14 कोर्स की काउंसिलिंग दीपावली बाद चार नवंबर को होगी। इसमें एमम्यूज, एमएड, फिजियोथेरेपी में पीजी डिप्लोमा, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र, एमए/एमएससी (भूगोल, वनस्पति विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन), एमकॉम., एमएसडब्ल्यू कोर्स शामिल है।
नैक के ग्रेड सुधार के लिए कुलपति जाएंगे राजभवन
काशी विद्यापीठ बी++ में नैक ग्रेडिंग में सुधार के लिए बड़े स्तर पर आवाज उठाएगा। कुलपति नैक ग्रेडिंग की दोबारा समीक्षा के लिए राजभवन जाएंगे। कुलपति प्रो. एके त्यागी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर नैक टीम से दोबारा जांच करने की गुजारिश करेंगे। विद्यापीठ ऐसा करने वाला पहला विश्वविद्यालय नहीं है। इससे पहले ग्वालियर और अयोध्या के कृषि विश्वविद्यालय ने ऐसा किया था और उनकी ग्रेडिंग बढ़ी भी है।
कुलपति ने कहा नैक टीम को कुछ प्वाइंट्स में सुधार करना होगा। विवि कई मामलों में बेहतर पोजिशन में है। इसी महीने 7 से 9 अक्तूबर तक नैक टीम ने काशी विद्यापीठ का निरीक्षण किया था। इसके 10 दिन बाद रिजल्ट आया। नैक मूल्यांकन में काशी विद्यापीठ को सीजीपीए स्कोर 2.91 मिला और नैक ग्रेडिंग बी++ रही।