समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा होगा शिक्षकों का सम्मान
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा होगा शिक्षकों का सम्मान

 


अयोध्या 3 सितंबर :-

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

 समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2023-24 की घोषणा कर दी गई है। यह सम्मान आगामी चार सितम्बर को सपा कार्यालय पर एक बजे आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और विशिष्ट अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह पटेल एवं समाजवादी शिक्षक सभा के प्रमुख महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव होगें। 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम 2012 से चल रहा है इस कार्यक्रम की संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के संयोजन में हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक बंधु उपस्थित रहेंगे । समाजवादी पार्टी जिला कमेटी और महानगर कमेटी द्वारा जनपद में सैकड़ो जगह पर स्वागत किया जाएगा । शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि 11 सदस्यों वाली समिति की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन किया गया है। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह में। इस बार रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इंटर कॉलेज मिल्कीपुर की प्रधानाचार्या मयूरी तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनेथू पूराबाजार की सहायक अध्यापिका शबीब फात्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा मवई के सहायक अध्यापक डॉ ताराचंद तन्हा, प्राथमिक विद्यालय वनखोदवा मिल्कीपुर के प्रधानाध्यापक डॉ हीरालाल यादव और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के सहायक अध्यापक डाॅ सौरभ पटेल को प्रदान किया जाएगा। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर तैयारी बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम के संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख राम अचल यादव चौधरी बलराम यादव उपाध्यक्ष श्री चंद यादव पंकज पांडे डॉक्टर घनश्याम यादव विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव शमशेर यादव जिला सचिव गौरव पांडे राहुल यादव पिंटू भानु प्रताप सिंह पार्षद कृष्ण गोपाल यादव पार्षद प्रतिनिधि सोनू यादव सूर्यभान यादव सच्चिदानंद पांडे वीरेंद्र गौतम रियाज अहमद शाहबाज लकी सनटी तिवारी डॉ अवनीश प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies