अयोध्या:-
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर महोदय के निर्देशन में रविवार को पुलिस सर्किल के तारुन थाना और हैदरगंज थाना परिसर में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व बारावफात के दृष्टिगत शांति और सौहार्द बनाए रखने के हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व बारावफात के मद्देनजर थाना हैदरगंज पर गणेश चतुर्थी और बारावफात से संबंधित आयोजक गण एवं संभ्रांत लोगों को दिशा निर्देश दिया गया। तथा त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर तारुन थाना के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद तथा थाने के उप निरीक्षक, महिला पुरुष आरक्षी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा जागरूक लोग मौजूद रहे।