कजरी तीज त्यौहार की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सरयू घाट का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा कर सभी संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशः-
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

कजरी तीज त्यौहार की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सरयू घाट का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा कर सभी संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशः-

 


कजरी तीज त्यौहार की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सरयू घाट का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा कर सभी संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशः-


गोण्डा। आज दिनांक 04.09.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कजरी तीज त्यौहार की तैयारियों को लेकर सरयू घाट का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा सरयू घाट पर लगी बैरिकेटिंग, बैरियर व साफ-सफाई का जायजा लिया गया तथा सरयू घाट पर श्रद्धालुओं के समस्त सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए । 

कजरी तीज पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा व्यापक पैमाने पर कांवड यात्रा/शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयूघाट से जल भरकर पृथ्वीनाथ मंदिर, दुखहरन नाथ मंदिर आदि में जलाभिषेक करते है। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु किए गए पुलिस प्रबंध के अनुसार कुल 04 जोन व 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है । सम्पूर्ण पुलिस प्रबन्ध में जनपदीय व गैरजनपदीय के 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 29 थानाध्यक्ष/प्र0नि0 सहित पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है । इसके अतिरिक्त 02 कंपनी 01 प्लाटून पी0ए0सी0, जल पुलिस, अग्निशमन पुलिस को भी लगाया गया है तथा 04 क्यूआरटी का गठन किया गया है । आकस्मिक प्रकाश व्यवस्थापन हेतु ड्रेगन लाइट की व्यवस्था की गयी है । महिला श्रद्धालुओं के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों/चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु 04 एण्टीरोमियों टीम का गठन किया गया है । सूचनाओं के त्वरित गति से आदान प्रदान हेतु सब कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसके प्रभारी आर0आई0 रेडियों गोण्डा होंगे । मंदिरों पर सी0सी0टी0वी से निगरानी हेतु सी0सीटी0वी0 कण्ट्रोलरूम की स्थापना की गयी है । जोनल प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के व सेक्टर प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है । श्री मनोज कुमार रावत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा को प्रथम जोन, श्री राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोण्डा को द्वितीय जोन, श्री योगेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को तृतीय जोन व श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच को चतुर्थ जोन का प्रभारी बनाया गया है। सभी जोनल/सेक्टर प्रभारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण रहकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखेंगे। यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है । भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन कर सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है । मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जायेगी। 


गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies