प्रयागराज: नोडल अधिकारी ने जल शक्ति अभियान व ‘‘कैच द रेन’’ विषयक कार्य की समीक्षा की
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

प्रयागराज: नोडल अधिकारी ने जल शक्ति अभियान व ‘‘कैच द रेन’’ विषयक कार्य की समीक्षा की

 


नोडल अधिकारी ने जल शक्ति अभियान व ‘‘कैच द रेन’’ विषयक कार्य की समीक्षा की


चेकडैम, तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मेड़बंदी इत्यादि प्रस्तावित कार्य/कराए गए कार्य तथा अन्य विभागों द्वारा योजना के तहत किए गए कार्यों का पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से किया गया प्रस्तुतीकरण


16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा भूजल सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम


इस वर्ष जल शक्ति अभियान कैच द रेन-2024 की थीम ‘‘नारी शक्ति से जल शक्ति’’


महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए घर-घर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाय


जल संकटग्रस्त जिलों के नोडल अधिकारी बनाए गए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री शोभित गुप्ता तथा उनके साथ आये टेक्नीकल ऑफिसर डा0 श्री रंजीत कुमार प्रसाद द्वारा प्रयागराज में जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रेन’’ विषयक दिशा-निर्देशन हेतु त्रिदिवसीय दौरे के क्रम में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में जल संरक्षण से सम्बंधित विषयों की रूपरेखा एवं कार्य की समीक्षा की गयी। सहायक अभियंता लघु सिंचाई श्री कुमार गौरव के द्वारा चेकडैम, तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मेड़बंदी इत्यादि प्रस्तावित कार्य/कराए गए कार्य तथा अन्य विभागों द्वारा दर योजना के तहत किए गए कार्य का प्रस्तुतीकरण किया गया।

जल शक्ति अभियान कैच द रेन-2024 ‘‘नारी शक्ति से जल शक्ति’’ थीम के साथ लागू किया जा रहा है, जिसमें जल संरक्षण के क्षेत्र में घर-घर की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनें तथा आगामी 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 के भूजल सप्ताह में जन जागरूकता अभियान में महिलाओं को ‘‘नारी शक्ति से जल शक्ति’’ के रूप में भागीदारी कराते हुये हर घर से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिया गया। उनके साथ आये टेक्नीकल ऑफिसर डा0 श्री रंजीत कुमार प्रसाद ने भी जनपद के भौगोलिक परिस्थितियांे के अनुसार रीचार्जिंग हेतु परियोजनाओं को तैयार करनें हेतु जोर दिया।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भोला नाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्य, डी0सी0 मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीन कुमार तिवारी, जल जीवन मिशन से डी0सी0 श्री ए0के0 श्रीवास्तव एवं भूमि संरक्षण विभाग तथा जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियन्ता श्री प्रवीण कुट््टी सहित प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लघु सिंचाई आदि विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहंे।

--------------------------------------------

नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल संरक्षण हेतु कराये जा रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए


नोडल अधिकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री शोभित गुप्ता तथा उनके साथ आये टेक्नीकल ऑफिसर डा0 श्री रंजीत कुमार प्रसाद ने कान्हा श्याम होटल में रूफ टाफ रैन हार्वेस्टिंग, नगर निगम नैनी में मियाबाकी प्लांटेशन, एसटीपी जल निगम नैनी, जल शक्ति केन्द्र विकास भवन, वजहा ग्राम पंचायत विकास खण्ड बहादुरपुर में अमृत सरोवर, लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये गये तालाब का जीर्णोद्धार सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जल संरक्षण हेतु कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies