योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज में
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज में

 


योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज में


      दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज, मम्फोर्डगंज, प्रयागराज में प्रातः 06 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक होगा। योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की है। उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल पर मंच, मैटिंग, मार्ग सूचक, पार्किंग, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है।  

     डा0 शारदा प्रसाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष योग सप्ताह की थीम ’’योग स्वयं समाज के लिए’’ है, जिसके अनुक्रम में दिनांकः 21 जून को जिले के प्रत्येक तहसील/ब्लाक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिन्हित पार्कोें में योग का आयोजन किया जायेगा। यह भी बताया कि जन सामान्य द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार कामन योग प्रोटोकाल जिसका विडियो (https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/mobile_app/bhuva n_mobile_app.php?proj_code=14, https://yoga.ayush.gov.in/YAP/YB/Yo ga-Billboard/Images?lang=en) पर उपलब्ध है के अनुसार योग करना चाहिये। प्रत्येक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या ’’आयुष कवच एप (Ayushkawach App)’’ पर अपलोड करें जिसमें से उपयुक्त कार्यक्रमों का चयन कर उनकी फोटों विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मो पर प्रदर्शित भी किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies