लखनऊ : 21 जून, 2024
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पीएसी ग्राउंड, गोण्डा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर श्री राजभर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि योग को नियमित जीवनशैली का हिस्सा बनांए, यह स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास जीवन को ऊर्जावान बनाता है, साथ ही मनुष्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। योग भारतीय संस्कृति एवं जीवन शैली के लिए बहुमूल्य धरोहर है। उन्होंने लोगों से अपील की योग अपनाकर दीर्घायु जीवन प्राप्त करें।
