ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस बार यह 16 जून रविवार को मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग गंगा नदी में स्नान के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना व दान कर रहे हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार दशमी तिथि 16 जून की रात 02:32 बजे शुरू होगी और समापन 17 जून की सुबह 04:45 बजे होगा। ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी के अनुसार गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, जो सुबह 11:13 तक रहेगा। इसके साथ स्नान के लिए ब्रह्ममुहूर्त को सबसे उत्तम माना जाता है। ब्रह्ममुहूर्त सुबह 04:03 से सुबह 04:45 के बीच रहेगा। वहीं, इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है, जिन्हें पूजा-पाठ, स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। रविवार को होने वाले गंगा स्नान को देखते हुए नगर निगम ने घाटों की सफाई कराने के साथ ही सुरक्षा के लिए बल्लियां लगवाईं।