बारा : बारा थाना क्षेत्र के भेलाव में शुक्रवार की सुबह युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी। शनिवार की सुबह परिजन और ग्रामीणों ने कई मांगों को लेकर लोहगरा गांव के सामने बांदा राजमार्ग पर लाश रखकर चक्का जाम कर दिया था। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची अक्रोशित लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी।कुछ समय बाद डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे, एसडीएम बारा दिग्विजय सिंह पहुंचकर परिजनों से वार्ता किया। मांगों को लिखित में प्रशासन ने परिजनों को दिया तब जाकर लगभग एक घंटे बाद धरना खत्म हुआ। मांग पत्र में बच्चों और पत्नी को आर्थिक मदद, परिवार को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता, बच्चो के शिक्षा की समुचित व्यवस्था, आरोपियों के घर का त्वरित ध्वस्तीकरण, मृतक की महिला को विधवा पेंशन और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी आदि मांगें शामिल रही। पिता के सामने गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में पुरानी रंजिश के कारण शुक्रवार सुबह मनीष मिश्रा (26) की पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त मनीष खेत में जुताई कर रहा था। गांव के ही रहने वाले साकेत बिहारी पांडेय उर्फ राजेश, आकाश पांडेय, दीपक पांडेय और श्यामा कांत पांडेय ने वारदात को अंजाम दिया। बारा थाना पुलिस ने मृतक के पिता संतोष मिश्रा की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी दीपक पांडेय को गिरफ्तार किया है। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।भेलाव निवासी मनीष मिश्रा अपने पिता संतोष मिश्रा के साथ गांव के ही पास खेत में धान की नर्सरी डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा था। इस दाैरान मनीष ट्रैक्टर चला रहा था। तभी, साकेत बिहारी पांडेय समेत अन्य आरोपी राइफल व तमंचे से लैस होकर खेत पहुंचे। पिता-पुत्र को मारने की नियत से चारों तरफ से घेर लिया। अपने बचाव के लिए पिता-पुत्र ने भागने का प्रयास किया। लेकिन, इस बीच हमलावरों ने मनीष को तीन गोली मार दी थी। पहली गोली मनीष की हथेली पर लगी। दूसरी गोली पीठ पर मारी गई। जब वह जमीन पर गिर गया तो तीसरी गोली सिर में मार दी। परिवार के लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गए।
होली पर हुआ था विवाद
परिजनों के मुताबिक, मनीष और राजेश पांडेय के बीच होली पर मामूली विवाद हुआ था। मृतक के पिता संतोष ने बताया कि राजेश शराब के नशे में विवाद के बाद मारपीट किया था। उसके बाद कोई विवाद नहीं हुआ। शायद उक्त आरोपियों की इसी बात की रंजिश थी। वहीं, बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि उस दौरान दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। उसके बाद किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई थी