HR : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रघुवीर कॉलोनी में राजमिस्त्री राकेश (35) की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने उसकी पत्नी खुशबू और दोस्त रंजीत को गिरफ्तार किया है। आरोप है राजमिस्त्री की पत्नी के उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके चलते दोनों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जिस घर मे रहते थे उसी मे किराये पर दिला दिया था रूम...
राजमिस्त्री राकेश ने अपने दोस्त रंजीत को उसी घर मे रूम दिला दिया था.. जहाँ वह खुद रेंट पर रहता था। रंजीत ने दोस्ती मे दगा की और राकेश के सो जाने के बाद महिला से मुलाक़ात का सिलसिला शुरू किया। राज खुला तो दोनो ने मिलकर राकेश को ही मौत की नींद सुला दिया।
#Haryana #Faridabad। गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण