Hanuman Mandal Vishwa Hindu Parishad's 84 Kosi Parikrama reached Sita Kund.
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

Hanuman Mandal Vishwa Hindu Parishad's 84 Kosi Parikrama reached Sita Kund.



आस्था के आगे भीषण उमस, गर्मी और रास्ते की दुश्वारियां हुई बौनी।

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

हनुमान मंडल विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की जा रही अयोध्या धाम की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा रविवार दोपहर जनपद के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पौराणिक रामायण कालीन धार्मिक स्थल सीता कुंड पहुंची। धार्मिक स्थल के सर्वांराहकार सुरेश चंद्र पांडे, उदयभान उपाध्याय, पंडित बिंदेश्वरी पांडेय, मानस तिवारी, सहित स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा में शामिल परिक्रमार्थियों का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था कराई गई। भजन कीर्तन और जय श्री राम के जयकारों से पूरा धार्मिक क्षेत्र गूंजता रहा। तेज उमस और गर्मी के चलते परिक्रमा में शामिल कई बुजुर्ग साधु संत और श्रद्धालु शरीर दर्द, सर्दी जुकाम तथा उल्टी दस्त से पीड़ित भी रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के चिकित्सा गौरव शुक्ला के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धार्मिक स्थल पर पहुंचकर मेडिकल कैंप लगाया गया। बीमार साधु संतों और श्रद्धालुओं का दवा उपचार किया गया तथा दवा वितरण की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों की टीम भी परिक्रमार्थियों के साथ चल रही है। परिक्रमा की अगुवाई कर रहे विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिक्रमा में देश के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 600 परिक्रमार्थी शामिल हैं। हनुमान मंडल विश्व हिंदू परिषद की 84 कोसी परिक्रमा सीता कुंड परिसर में दोपहर विश्राम करने के बाद शाम को अपने पड़ाव स्थल परिषदीय विद्यालय खेमासराय पहुंची। वहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह अपने अगले पड़ाव स्थल के लिए रवाना होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies