जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक व पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक व पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, मतदाता जागरूकता का संदेश देने के निकाली गयी बाईक व पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।

    तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्टेªट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

    बाईक रैली कलेक्टेªट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्टेªट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्टेªट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, श्री प्रभाकर त्रिपाठी, श्री बी0एस0 यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies