गोण्डा-विकास खण्ड रुपईडीह के ग्राम पंचायत कसमिरवा(पुरैनिया ) निवासी राधे शरन शुक्ला ने बताया कि हमने अपना गेहूं बेचने हेतु क्रय केंद्र रूकमंगदपुर पर गया था क्रय केंद्र के प्रभारी शिवपाल तिवारी हैं केंद्र के कर्मचारी एवं दलाल सर्वेश कुमार ने हमारा गेहूं को धान वाले पंखे से ओसवाकर 35 कुंटल गेहूं लेकर 14 कुंटल की रसीद दिया और 5 किलो बोरी कमीशन काटा और 25 रुपया कुंटल खर्चा लिया और जो की सरकारी रेट 20 रुपया कुंटल खर्चा है जो 20
कुंटल गेहूं का रसीद ही नहीं दिया। किसान राधे शरन शुक्ला को 35 कुंटल गेहूं का अभी तक न रसीद ही मिली है और ना पैसा ही मिला है। किसान राधे शरन शुक्ला ने यह भी बताया कि कर्मचारी सर्वेश कुमार के भाई लोग सेंटर पर अभद्र तरीके से व्यवहार करते हैं कहते हैं जो चाहो कर लेना ।हम लोग सेंटर पर डिप्टी आरएमओ को पैसा भेजते हैं जो मर्जी करो कुछ नहीं होगा। उन्होंने इसकी शिकायत डिप्टी आरएमओ को फोन पर किया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ ।अब इसकी शिकायत 1076 ,जनसुनवाई, जिलाधिकारी महोदया और मुख्यमंत्री जी को की गई है।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण