महराजगंज/बृजमनगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज निवासी युवक की शुक्रवार रोड एक्सीडेंट मे हुई मौत देर शाम शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम।परिजनों का रो कर हुआ बुरा हाल ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका पुत्र रामबेलास ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला मोहनगढ़ थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज निवासी जिसकी उम्र लगभग 41 वर्ष था मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था वह बीते दिन शुक्रवार को दोपहर में पैदल महाराजगंज रोड पर केजीएमसी हास्पिटल से आगे के महलगंज के पास से गुजर रहा था कि पीछे से अग्यात वाहन से
एक्सीडेंट हो गया।ग्रामीणों ने 100 नंबर को सूचना दी । घायल युवक को गाड़ी के माध्यम से केजीएमसी हास्पिटल भिजवाया गया जहां से सूचना घर वालों को दी गई घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने वहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जहां रास्ते में जाते समय अस्पताल में पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई।शुक्रवार देर शाम शव पहुचने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।